Ranchi : रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत आयोजित इंटर कॉलेज बास्केटबॉल महिला एवं पुरुष चयन ट्रायल-2025 का आयोजन संत जेवियर्स कॉलेज रांची में किया जाएगा. यह ट्रायल 23 दिसंबर 2025 को दोपहर 2 बजे से कॉलेज के बास्केटबॉल ग्राउंड में शुरू होगा.
कॉलेज प्राचार्य डॉ. फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर एसजे के अनुसार, ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को निर्धारित समय से आधा घंटा पहले कॉलेज में उपस्थित होना अनिवार्य है.
स्नातक विद्यार्थियों के लिए स्नातक नामांकन पत्र, तथा स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए स्नातकोत्तर नामांकन पत्र, पहचान पत्र, और शैक्षणिक प्रमाण-पत्र (स्नातक के लिए मैट्रिक और इण्टरमीडिएट मार्कशीट; स्नातकोत्तर के लिए मैट्रिक, इण्टरमीडिएट और स्नातक मार्कशीट) साथ लाना अनिवार्य है. प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों से समय पर रिपोर्ट करने और आवश्यक दस्तावेज साथ लाने की अपील की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment