Patna : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा एक विवाद अब अंतरराष्ट्रीय चर्चा का विषय बन गया है. बीते दिनों एक कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम महिला चिकित्सक के हिजाब को लेकर उठे विवाद में अब पाकिस्तान का कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी कूद पड़ा है.
शहजाद भट्टी ने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की धमकी दी है, जिससे राजनीतिक और सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है.
दरअसल, बिहार में नियुक्त किए गए डॉक्टरों में 685 आयुर्वेद, 393 होम्योपैथी और 205 यूनानी पद्धति के चिकित्सक शामिल हैं. इनमें से 10 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं मंच से नियुक्ति पत्र सौंपे, जबकि शेष को ऑनलाइन माध्यम से पत्र दिए गए.
जब मुसलिम चिकित्सक नुसरत परवीन की बारी आई, वह चेहरे पर हिजाब डाले हुई थीं, तो नीतीश कुमार ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह क्या है?’ इसके बाद मुख्यमंत्री उनके चेहरे से हिजाब हटा दिया. जबकि महिला डॉक्टर असहज दिखी थी.
घबराई हुई नवनियुक्त चिकित्सक को इसके बाद वहां मौजूद एक अधिकारी ने तुरंत एक ओर कर दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री के बगल में खड़े उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उन्हें रोकने के प्रयास में उनकी आस्तीन खींचते हुए नजर आए.
इधर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने हमला बोला और कहा कि यह क्या हो गया है नीतीश जी को? कई मुस्लिम नेताओं ने नीतीश कुमार की इस हरकत को अनुचित बताया है. इस घटना का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. नीतीश कुमार की इस हरकत की कई लोगों ने आलोचना की. लखनऊ में तो शिकायत भी दर्ज हो गई है.
पाकिस्तानी डॉन ने नीतीश को क्या धमकी दी
पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में भट्टी ने कहा कि बिहार में जो हुआ वह सबने देखा है. उसने आरोप लगाया कि एक ऊंचे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति ने एक मुस्लिम महिला के साथ गलत व्यवहार किया. उसने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के पास अभी भी महिला से माफी मांगने का समय है.
उसने चेतावनी दी कि अगर तुरंत माफी नहीं मांगी गई, तो ‘जिम्मेदार संस्थानों’ को कार्रवाई करनी चाहिए. उसने यह कहते हुए बात खत्म की कि बाद में कोई यह न कहे कि उन्हें चेतावनी नहीं दी गई थी. हाल ही में पाकिस्तानी डॉन भट्टी ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दी थी.
कौन है शहजाद भट्टी
शहजाद भट्टी एक पाकिस्तानी गैंगस्टर है. उस पर भारत विरोधी गतिविधियों और आतंकी नेटवर्क से जुड़े होने के आरोप लगते रहे हैं. हाल ही में दिल्ली पुलिस ने उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया था, जो गुरदासपुर में ग्रेनेड अटैक के जिम्मेदार थे.
शहजाद भट्टी ने लॉरेंस बिश्नोई को भी धमकी दी थी. वह इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सक्रिय है, जहां वह अपनी गतिविधियां दिखाता है. उसकी साजिशें भारत की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment