Ranchi : आज अनुदीप फाउंडेशन द्वारा आयोजित विशाल मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में 660 से अधिक प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. इस अवसर पर मारवाड़ी कॉलेज के 150 छात्र भी शामिल थे. कॉलेज के प्लेसमेंट असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती ने स्वयं कार्यक्रम में उपस्थित होकर छात्रों का मनोबल बढ़ाया.

यह कार्यक्रम कोकर, रांची में आयोजित किया गया, जहां 30 से अधिक प्रमुख कंपनियों ने भर्ती के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस प्लेसमेंट ड्राइव में आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी), मार्केटिंग, बीपीओ, बीमा और वित्त जैसे विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों ने भाग लिया.
प्रमुख कंपनियों में टेक महिंद्रा, Concentrix, एक्सिस बैंक, स्टार हेल्थ, टाटा मोटर, जेनपैक्ट, निम्बस, आयुदा सॉल्यूशंस, Appian इन्फोटेक, बजाज कैपिटल, Quess Corp आदि शामिल रही.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि हफीजुल हसन, मंत्री वाटर रिसोर्स एंड माइनॉरिटी वेलफेयर झारखंड, सुदेश महतो, पूर्व उप मुख्यमंत्री झारखंड, समाजसेवी सिस्टर निवेदिता और सिस्टर एलिना उपस्थित रहे और उन्होंने अभ्यर्थियों को उत्साहित किया.
अनुदीप फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षुओं को सीधे उद्योग जगत से जोड़ना और उनकी योग्यतानुसार रोजगार के अवसर प्रदान करना है. इस मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में 285 अभ्यर्थियों का चयन, 310 शॉर्टलिस्टिंग, और 26 छात्रों का ऑन-स्पॉट चयन हुआ.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment