Search

अमेरिका के मशहूर रेसर ग्रेग बिफल समेत पूरे परिवार की विमान हादसे में मौत

America : अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना से एक दुखद खबर सामने आ रही है. जिसने न केवल रेसिंग की दुनिया बल्कि पूरे अमेरिका को स्तब्ध कर दिया है. स्टेट्सविले रीजनल एयरपोर्ट के पास गुरुवार सुबह एक हृदयविदारक विमान हादसा हुआ.

 

जिसमें NASCAR ड्राइवर ग्रेग बिफल, उनकी पत्नी और दो बच्चों सहित कुल सात लोगों की इस भीषण दुर्घटना में मौत हो गई. इस विमान हादसे ने NASCAR समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है. 

 

अधिकारियों के मुताबिक, सेसना C550 बिजनेस जेट ने सुबह करीब 10 बजे स्टेट्सविले एयरपोर्ट से फ्लोरिडा के लिए रवाना हुआ था. हालांकि टेकऑफ के कुछ ही समय बाद पायलट को किसी समस्या का आभास हुआ और विमान को वापस एयरपोर्ट लाने की कोशिश की गई.

 

इसी दौरान विमान संतुलन खो बैठा और जमीन से टकरा गया. टक्कर के साथ ही विमान में भीषण आग लग गई, जिससे मौके पर ही सभी सवारों की मौत हो गई. 

 

यह भयानक हादसा चार्लोट से लगभग 72 किलोमीटर उत्तर में हुआ. नॉर्थ कैरोलिना स्टेट हाईवे पैट्रोल के अनुसार, विमान बहुत तेजी से नीचे आया और गिरते ही आग की लपटों में घिर गया. उस समय इलाके में हल्की बारिश हो रही थी. विमान जिस कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड था, वह ग्रेग बिफल से जुड़ी बताई जा रही है.


ग्रेग बिफल का करियर रेसिंग के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है. उन्होंने NASCAR के तीन प्रमुख सर्किटों में 50 से अधिक रेस जीती थीं, जिनमें कप सीरीज की 19 जीत शामिल हैं. वह 2000 में ट्रक्स सीरीज और 2002 में एक्सफिनिटी सीरीज के चैंपियन रहे थे.

 

उनकी मृत्यु पर दुख जताते हुए NASCAR ने उन्हें एक ऐसा प्रतिस्पर्धी बताया जिसने खेल पर एक अमिट छाप छोड़ी है. उनके साथी और फैंस उन्हें न केवल एक बेहतरीन ड्राइवर के रूप में बल्कि एक ईमानदार और प्रतिबद्ध दोस्त के रूप में याद कर रहे होंगे.


हादसे के वक्त पास के लेकवुड गोल्फ क्लब में मौजूद लोग भी इस दृश्य को देखकर स्तब्ध रह गए. मलबा गोल्फ कोर्स के एक हिस्से तक फैल गया था. फिलहाल इस दुर्घटना की जांच नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही हादसे की असली वजह साफ हो सकेगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp