Ranchi : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत धुर्वा, रांची में बने लाइट हाउस प्रोजेक्ट के बचे हुए 140 मकानों का आवंटन आज ई-लॉटरी के माध्यम से किया गया. यह प्रक्रिया नगर निगम कार्यालय में उप प्रशासक की मौजूदगी में पूरी की गई.
लाइट हाउस प्रोजेक्ट में कुल 1008 मकान बनाए गए हैं. इनमें से पहले कई मकानों का आवंटन हो चुका है. बचे हुए 140 मकानों के लिए 311 पात्र लोगों के बीच ई-लॉटरी कराई गई, जिसमें चयनित लाभुकों को मकान मिला.
नगर निगम ने बताया कि जिन लोगों का चयन हुआ है, उन्हें आवंटन पत्र मिलने के एक सप्ताह के अंदर पहली किस्त के रूप में ₹3 लाख 37 हजार रुपये जमा करना होगा. समय पर पैसा जमा नहीं करने पर मकान का आवंटन रद्द हो सकता है.
इसके बाद दूसरी किस्त के रूप में भी ₹3 लाख 37 हजार रुपये एक महीने के भीतर जमा करने होंगे. लाभुक चाहें तो पूरी राशि ₹6 लाख 74 हजार रुपये एक साथ भी जमा कर सकते हैं. सभी चयनित लाभुकों को रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) की सदस्यता लेना जरूरी होगा. साथ ही हर महीने मेंटेनेंस शुल्क भी देना होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment