Search

रांची: राजधानी में दो दिनों से 2 लाख लोगों को नहीं मिला पानी

Ranchi: राजधानी में दो दिनों से रांची के 2 लाख लोगों को पानी नहीं मिला है. शनिवार और आज रविवार को अब तक रातू रोड लाइन से कई मुहल्ले और क्षेत्रों में वाटर सप्लाई नहीं हो सकी. रातू रोड लाइन से आपूर्ति होने वाले क्षेत्र मोरहाबादी, लालपुर, वर्द्धमान कम्पाउंड, रातू रोड, पिस्का मोड़, पहाड़ी मंदिर एरिया, गाड़ीखाना चौक, कुम्हार टोली, कैलाश नगर, किशोरगंज, आनंद नगर, मधुकम और आसपास के क्षेत्रों में दो दिनों से पानी सप्लाई नहीं हुई. इसके कारण इन क्षेत्रों में पानी का संकट है. लोग नगर निगम के बोरिंग टंकी से पानी लेने को विवश हैं. जिनके घरों में बोरिंग नहीं है, उनके घरों में पानी संकट और गहरा गया है. इसे भी पढ़ें-रैली">https://lagatar.in/before-the-rally-rahul-gandhi-attacked-pm-modi-tweeted-raja-busy-with-friends-public-suffering-from-inflation/">रैली

से पहले राहुल गांधी पीएम मोदी पर हुए हमलावर, ट्वीट किया, राजा दोस्तों में व्यस्त, जनता महंगाई से त्रस्त

वाटर सप्लाई पर निर्भर हैं लोग

रातू रोड एरिया पूरी तरह से वाटर सप्लाई पर निर्भर है. अगर एक दिन भी वाटर सप्लाई न हो तो तो पानी का संकट गहरा जाता है. इसके पीछे की वजह बिजली की समस्या भी है. बूटी के ईई राधेश्याम रवि ने बताया कि केवल शनिवार को बारिश के कारण बूटी प्लांट में पावर कट रहा. इसके कारण टाइम शिडयूल में पानी सप्लाई नहीं हो सका. जिला स्कूल टॉवर में शनिवार को विलंब से पानी भेजा जा सका. आज सुबह से रातू रोड लाइन को पानी भेजा जा रहा है. आज दोपहर-शाम तक रातू रोड लाइन से सभी जगह वाटर सप्लाई सामान्य हो जायेगी. इसे भी पढ़ें-आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-effect-of-talks-with-the-entrepreneurs-of-the-principal-secretary-of-the-industry-the-roads-of-seven-phases-of-the-area-will-be-built/">आदित्यपुर

: उद्योग प्रधान सचिव के उद्यमियों से वार्ता का दिखा असर, क्षेत्र के सात फेजों की बनेंगी सड़कें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp