Ranchi: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत भागीदारी में किफायती आवास योजना के तहत चयनित 310 योग्य आवेदकों को लॉटरी के माध्यम से लाईट हाउस परियोजना का आवास आवंटित किया जाएगा.
योग्य आवेदकों की सूची रांची नगर निगम कार्यालय के सूचना पट्ट और नगर निगम की वेबसाइट www.ranchimunicipal.com पर SouMoto > Press Release सेक्शन में जारी कर दी गई है. जिन आवेदकों का नाम सूची में शामिल है, उन्हें 24 जनवरी 2026 को होने वाली लॉटरी प्रक्रिया में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा. लॉटरी में भाग लेने के लिए आवेदकों को वोटर आईडी या आधार कार्ड साथ लाना जरूरी है. रांची नगर निगम ने सभी चुने गए आवेदकों से तय तिथि और समय पर पहुंचने की अपील की है.
लॉटरी कार्यक्रम का विवरण
सूची जारी होने की तिथि: 22 जनवरी 2026
लॉटरी के माध्यम से आवास आवंटन: 24 जनवरी 2026
लॉटरी स्थल: रांची नगर निगम, 8वां तल्ला
रजिस्ट्रेशन समय: सुबह 10 बजे से 11 बजे तक
लॉटरी का समय: दोपहर 12 बजे
लाइट हाउस परियोजना केंद्र सरकार की योजना है, जिसका लक्ष्य विशेष तकनीकों (पूर्वनिर्मित तकनीक) का उपयोग कर सस्ते, मजबूत, टिकाऊ और भूकंपरोधी घर बनाना है, जो स्थानीय वातावरण के अनुकूल हों. जिससे शहरी गरीबों को किफायती आवास मिल सके. यह परियोजना 'प्रधानमंत्री आवास योजना' के तहत संचालित होती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment