Search

रांची: 4th सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 24 से, सीएम करेंगे उद्घाटन

Ranchi : राजधानी रांची के मोरहाबादी फुटबॉल स्टेडियम में कल यानी 24 अक्टूबर से चौथी सैफ (SAAF) सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत होने जा रही है. इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दक्षिण एशिया के छह देश भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव और श्रीलंका हिस्सा ले रहे हैं.

 

इस प्रतियोगिता में कुल 300 एथलीट भाग लेंगे. भारत की तरफ से 70 से अधिक खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे और 37 स्पर्धाओं में पदक के लिए मुकाबला करेंगे.

 

कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आयोजन स्थल मोरहाबादी फुटबॉल स्टेडियम को खास तरीके से सजाया गया है. दर्शकों के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है और प्रवेश बिल्कुल निशुल्क (फ्री) रहेगा ताकि अधिक से अधिक लोग प्रतियोगिता का आनंद ले सकें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. वे 24 अक्टूबर की शाम 6 बजे चैंपियनशिप का औपचारिक उद्घाटन करेंगे.

 

उद्घाटन और समापन समारोह के लिए 500 कलाकारों की टीम तैयार की गई है, जो अपने प्रदर्शन के जरिए झारखंड की संस्कृति, लोककला और परंपरा की झलक दिखाएंगे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp