Search

रांची पुलिस की कार्रवाई, भारी मात्रा में नकली शराब व सामग्री के साथ 5 गिरफ्तार

Ranchi : रांची पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अनगड़ा थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध नकली विदेशी शराब बनाने के एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब, उसे बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

 

डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा को बीते 22 अगस्त को गुप्त सूचना मिली कि अनगड़ा थाना क्षेत्र के राजाडेरा गांव में एक मकान में अवैध रूप से नकली शराब का निर्माण किया जा रहा है.

 

इस सूचना के सत्यापन और तुरंत कार्रवाई के लिए एसएसपी डीएसपी सिल्ली के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. गठित टीम ने राजाडेरा गांव स्थित पवन कुमार महतो के बंद पड़े स्कूल भवन पर छापेमारी की. 

 

मौके पर पुलिस ने तीन लोग संतोष कुमार साहू, सुरज कुमार ठाकुर और शिवम कुमार को नकली विदेशी शराब बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा. पुलिस को मौके से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब, विभिन्न ब्रांडों के लेबल, जार में भरा हुआ स्पिरिट, आर्मी कैंटीन के मोहर, फ्लेवर केमिकल और अन्य उपकरण मिला.

 

पूछताछ में मुख्य आरोपी संतोष कुमार साहू ने बताया कि वह 2018 से यह अवैध कारोबार कर रहा है और इस दौरान वह उत्पाद विभाग द्वारा ठाकुरगांव से दो बार जेल जा चुका है. उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं.

 

संतोष की निशानदेही पर पुलिस ने पिठोरिया थाना क्षेत्र के डाहेटोली गांव में लखन साहू के मकान पर भी छापा मारा, जहां से भारी मात्रा में नकली शराब और उसे बनाने की सामग्री बरामद हुई. इस दौरान पुलिस ने पवन कुमार महतो और लखन साहू को गिरफ्तार किया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp