Search

आजसू पार्टी की बैठक में संगठन की मजबूती पर दिया गया जोर

Ranchi : आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में संगठनात्मक कार्यों की प्रगति, आगामी योजनाओं और विभिन्न जिलों की गतिविधियों की समीक्षा की गई.

 

इस दौरान पार्टी प्रमुख एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरी है.

 

उन्होंने कहा कि अब जनता की उम्मीदें आजसू पार्टी से जुड़ी हुई हैं और पंचायत एवं ग्राम स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए सभी कार्यकर्ताओं को पूरी निष्ठा के साथ जुटना होगा.

 

सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड में नई राजनीतिक चेतना जगाने की आवश्यकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो सत्ता में आने के बाद झारखंडी विचारधारा से भटक गया है और जनता के साथ छल कर रहा है. उन्होंने मौजूदा सरकार को नौकरी, नियोजन, विस्थापन, पुनर्वास और मुआवजा जैसे मुद्दों पर पूरी तरह विफल बताया.

 

उन्होंने कहा कि झारखंड निर्माण का मूल उद्देश्य अधूरा रह गया है और जनता में आक्रोश बढ़ रहा है. आजसू पार्टी मुख्य विपक्ष के रूप में जनमुद्दों पर निर्णायक लड़ाई लड़ने को तैयार है.

 

बैठक में मांडू विधायक तिवारी महतो, पूर्व विधायक डॉ. लम्बोदर महतो, मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत सहित कई नेताओं ने विचार रखे. बैठक के अंत में पूर्व आईएएस बृज मोहन प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp