Search

रांची : दो दिवसीय राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन में भाग लेंगे DGP समेत 9 IPS

Ranchi : दो दिवसीय (24- 25 अगस्त) राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति (एनएसएस) सम्मेलन में डीजीपी अजय कुमार सिंह समेत झारखंड के नौ आईपीएस भाग लेंगे. जिनमें डीजीपी अजय कुमार सिंह, सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता, एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर, एडीजी, मनोज कौशिक,आईजी अभियान एवी होमकर, डीआईजी सुनील भास्कर, एटीएस एसपी, सुरेंद्र झा, एसपी कार्तिक एस और एसपी कुसुम पुनिया शामिल है. इसे भी पढ़ें -HC">https://lagatar.in/dgp-physically-appeared-before-hc-directed-to-file-affidavit/">HC

के सामने उपस्थित हुए DGP, कोर्ट ने शपथपत्र दाखिल करने का दिया निर्देश

राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों के समाधान के लिए सम्मेलन का आयोजन

राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों का समाधान करने के लिए शीर्ष नेतृत्व को एक साथ लाता है. इस सम्मेलन में पुलिस अधिकारी, सुरक्षा व्यवसायी और विशिष्ट क्षेत्रों के विशेषज्ञ भी भाग लेते हैं. इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा के विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया जायेगा. जिसमें आतंकवाद, कट्टरपंथ, क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित मुद्दे, ड्रोन प्रौद्योगिकी और माओवादी संगठनों द्वारा उत्पन्न चुनौतियों का मुकाबला शामिल है. इसे भी पढ़ें - IAS">https://lagatar.in/ias-avinash-kumar-had-made-boundary-on-ground-by-setting-up-a-bodyguard-for-10-years-bodyguard-is-biggest-secret-of-sir/">IAS

अविनाश कुमार ने बॉडीगार्ड खड़ा कर करायी थी जमीन पर बाउंड्री! , 10 साल से बॉडीगार्ड ही है साहब का सबसे बड़ा राजदार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp