Search

रांची: पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता 3 जनवरी से, सुदिव्य सोनु होंगे मुख्य अतिथि

  • 5 लाख 82 हजार रुपये बांटे जाएंगे

Ranchi : करमटोली स्थित धुमकुड़िया भवन में केंद्रीय सरना समिति की अगुवाई में फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर संवाददाता सम्मेलन आयोजित की गई. इस दौरान अध्यक्ष बबलु मुंडा ने कहा कि मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती 3 जनवरी को मनाई जाएगी.

 

इसकी स्मृति में डॉ रामदयाल मुंडा फुटबॉल मैदान में पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता कराई जा रही है. इसको लेकर बड़े स्तर पर तैयारी हो रही है. मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनु, खूंटी विधायक रामसूर्या मुंडा, कांके विधायक सुरेश बैठा होंगे.
 

5 लाख 82 हजार रुपये खिलाडियों के बीच बांटे जाएंगे

जगलाल पाहन ने कहा कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक मंच दिए जा रहे है. ताकि झारखंड के युवाओं को अपनी खेल का जादू दिखा सके. फुटबॉल प्रतियोगिता में 16 टीम भाग लेंगी. विदेश के तीन खिलाड़ियों को भी मैच में खेलने का मौका दिया जाएगा.

 

हर दिन तीन मैच कराए जाएंगे, जबकि प्रत्येक मैच की अवधि 25 मिनट होगी. इसमें प्रथम पुरस्कार 3 लाख, द्वितीय 2 लाख, तृतीय 41 हजार और चतुर्थ पुरस्कार 41 हजार दिए जाएंगे. कुल 5 लाख 82 हजार बांटे जाएंगे.

 

मौके पर केंद्रीय सरना समिति के बबलु मुंडा, प्रधान महासचिव अशोक मुंडा, मुख्य पहान जगलाल पाहन, शोभा कच्छप,महादेव टोप्पो, सुशांत तिर्की, सुरेन्द्र लिंडा, अमर टोप्पो, सुनील क्रिकेटर, प्रकाश मुंडा, रमेश मुंडा, अविनाश टूटी, गणपत मुंडा, राकेश मुंडा, संदीप मंडल, अनमोल लकड़ा, मुकेश मुंडा, राजन मुंडा, शिवधन मुंडा, आशीष मुंडा समेत अन्य शामिल थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp