Latehar : लातेहार जिले के महुआडांड़ थाने की पुलिस ने मोबाइल छिनतई की घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि उसके दो साथी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि इस संबंध में महुआडांड़ थाना में कांड संख्या 53/25 (8 दिसंबर) के तहत मामला दर्ज किया गया था. कांड में नामजद आरोपी गुड़गुटोली निवासी आकिब अली (पिता यूसुफ अली) को गिरफ्तार कर लिया गया है. कागजी प्रक्रिया के बाद उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस ने उसके पास से छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली है.
उन्होंने बताया कि इस मामले में दो आरोपी जरहाटोली का साहिल उर्फ चिल्ड व अमवाटोली का खलील अंसारी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. थानेदार ने दावा किया कि दोनों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मोबाइल छिनतई जैसी घटनाओं पर अंकुश के लिए पुलिस की गश्ती तेज कर दी गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment