Ranchi : श्रीगुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व में शामिल होने पटना साहिब गया जत्था, शुक्रवार को वापस लौटा. जत्थे में 191 धर्मावलंबी शामिल थे. सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा, मनीष मिढ़ा,इंदौर मिढ़ा,रमेश पपनेजा,आशु मिढ़ा,नवीन मिढ़ा,मोहित मुंजाल और चंदन गिरधर के नेतृत्व में जत्था ट्रेन और बस से रवाना हुए थे. पटना साहिब में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद श्रद्धालु वापस आये. अब दसवें गुरुजी के 357वें प्रकाश पर्व पर शनिवार से 21 जनवरी तक तीन दीवान सजाया जायेगा. मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि पहला दीवान सुबह आठ से साढ़े दस बजे तक चलेगा. दूसरा रात आठ से 12:30 बजे तक और अंतिम दीवान रविवार को सुबह 10:30 से दोपहर 3:00 बजे तक सजेगा. दीवानों की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर चलाया जाएगा. इसमें शिरकत करने के लिए सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई प्यारा सिंह दिल्ली वाले विशेष रूप से रांची पहुंच रहे हैं. सत्संग सभा के सभी कार्यक्रमों का यूट्यूब चैनल मेरे साहब पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. 21 जनवरी को गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया जाएगा. नरेश पपनेजा ने श्रद्धालुओं से इसमें भाग लेने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें –अवैध भवनों की नियमितिकरण योजना का फाइनल ड्राफ्ट तैयार, विधि विभाग को भेजी गई फाइल