Ranchi : अशोक नगर रोड नंबर दो स्थित मैपल प्लाजा में संचालित ‘Golden Aura’ नामक दुकान से एक युवक बिना पेमेंट किए सामान लेकर फरार हो गया. घटना दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है. इस संबंध में शॉप की ओनर ने साइबर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक दुकान में आया और अंडरगार्मेंट्स व आर्टिफिशियल ज्वेलरी पंसद किया. इसके बाद उसने दुकानदार से चैन दिखाने को कहा. दुकानदार अंजली प्रसाद जब चैन दिखाने लगीं, उसी दौरान युवक ने अपनी गाड़ी सड़क पर खड़ी होने की बात कहते हुए जल्दी सामान पैक करने को कहा.
दुकानदार ने युवक की बातों में आकर सामान उसे सौंप दिया और 3500 रुपये का भुगतान करने को कहा. युवक ने स्कैनर से ऑनलाइन भुगतान करने की बात कही और तुरंत मौके से फरार हो गया. जब दुकानदार ने अपने फोन में पेमेंट चेक किया तो कोई राशि प्राप्त नहीं हुई थी.
जब तक वह युवक के पीछे भागी, तब वह वहां से फरार हो गया. ठगी की पूरी वारदात दुकान के सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है. दुकानदार अंजली प्रसाद ने इस संबंध में नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment