Search

रांची: नीरज साहू नाम का नया गैंग बना मांगते थे लेवी, 6 अपराधी अरेस्ट

Ranchi: रांची पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) और एक नए बने गिरोह 'नीरज साहू गैंग' के नाम पर लेवी (रंगदारी) मांगने वाले छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में उमेश मुण्डा नितेश मुण्डा, राम विजय, पवन लोहरा के अलावा दो अन्य अपराधी शामिल है. ये गिरफ्तारियां ओरमांझी और खलारी थाना क्षेत्रों में दर्ज मामलों के संबंध में की गई हैं.

 

धुमकुड़िया भवन का निर्माण करा रहे ठेकेदार से मांगी रंगदारी 


अपराधियों ने ओरमांझी में धुमकुड़िया भवन का निर्माण करा रहे ठेकेदार को फोन कर खुद को टीपीसी का सदस्य बताया और ठेकेदार से निर्माणाधीन भवन के लिए मैनेज करके चलने (रंगदारी देने) को कहा. इन अपराधियों ने ठेकेदार को एक-दो दिन के भीतर 40 हजार रुपये पहुंचाने की धमकी दी और ऐसा न करने पर जान के खतरे की चेतावनी भी दी.

 

 जेजेएमपी संगठन के उग्रवादियों ने बनाया नीरज साहू गैंग 


खलारी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. यह रंगदारी नीरज साहू गैंग के नाम पर मांगी गई थी. सोमवार को ग्रामीण एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पकड़े गए अपराधी राम विजय और पवन लोहरा ने पूछताछ में खुलासा किया कि कुछ महीने पहले जेजेएमपी संगठन के खिलाफ लातेहार समेत कई जिलों में हुई बड़े उग्रवादियों की गिरफ्तारी के बाद इन लोगों ने रंगदारी वसूलने के लिए नीरज साहू नाम का नया गैंग बनाया है. पुलिस ने इस गिरोह के और भी लोगों को चिन्हित कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp