Search

रांची : जब्त नशीले पदार्थों के लिए अलग से बनेगा मालखाना

Ranchi: जब्त नशीले पदार्थ को रखने के लिए अलग से मालखाना बनेगा. झारखंड के सभी जिले में मालखाना बनाया जाएगा. जिनमें रांची, जमशेदपुर, सराइकेला, गढ़वा, चतरा, धनबाद, दुमका, जामताड़ा, देवघर, साहेबगंज और गोड्डा में जब्त नशीले पदार्थ के मालखाना बनेगा. जबकि गुमला, खूंटी, लोहरदगा, कोडरमा, सिमडेगा, लातेहार, पलामू, हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह, चाईबासा, बोकारो और पाकुड़ जिले में पहले से भवन का जीर्णोद्वार कर मालखाना बनाया जायेगा. इसे भी पढ़ें -बिहार">https://lagatar.in/95-children-were-rescued-from-the-bus-going-from-bihars-araria-to-saharanpur-five-maulvis-arrested/">बिहार

के अररिया से सहारनपुर जा रही बस से 95 बच्चों को रेस्क्यू किया गया, पांच मौलवी गिरफ्तार

नशा कारोबारी खिलाफ बढ़ायी जा रही निगरानी

नशे के कारोबारी पर निगरानी बढ़ायी जा रही है. इसके तहत नौ जिलों की पुलिस ने मिलकर 205 नशे के सौदागरों के खिलाफ डोसियर तैयार किया है. चतरा जिला की पुलिस ने सबसे अधिक 177 नशे के सौदागरों के खिलाफ डोसियर खोला है. संबंधित जिलों के एसपी ने इससे संबंधित आंकड़ा तैयार कर पुलिस मुख्यालय को भेज दिया है. दूसरी ओर 29 नशे के सौदागरों के खिलाफ पिट अधिनियम के तहत जिलाबदर की कार्रवाई के लिए नया प्रस्ताव तैयार किया गया है.

पिछले पांच साल में सात जिले के 15 थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत सबसे अधिक मामले हुए दर्ज

पिछले पांच साल के दौरान झारखंड सात जिले के 15 थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत सबसे अधिक मामले दर्ज हुए हैं. जिनमें चतरा जिला के सदर थाना में 118, कुंदा थाना में 84, लावालौंग थाना में 73, गुमला जिला के गुमला थाना में 71, खूंटी जिले के मरांगदाहा थाना में 62, सराइकेला जिले के आदित्यपुर थाना में 61, चतरा जिले के वशिष्ठनगर थाना में 61, खूंटी के अड़की में 47, जमशेदपुर के मानगो में 47, सीतारामडेरा में 46, खूंटी के मुरहू में 42, रांची के सुखदेवनगर में 42, चतरा के प्रतापपुर में 41 और हजारीबाग में 36 मामले दर्ज हुए हैं. इसे भी पढ़ें -हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-gangster-aman-sahu-acquitted-in-absconding-case-from-barkagaon-police-station/">हजारीबाग

: बड़कागांव थाना से फरारी मामले में गैंगस्टर अमन साहू बरी  
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp