Ranchi: चुटिया थाना क्षेत्र में बीते छह सितंबर को हुए चेन छिनतई और मारपीट की घटना में फरार चल रहे नामजद आरोपी मनी सिंह उर्फ मनिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना पटेल चौक के पास हुई थी, जहां आरोपी मनी सिंह ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर तीन युवकों के साथ मारपीट की थी.
मारपीट के दौरान आरोपी और उसके साथियों ने एक युवक से सोने की चेन और लॉकेट छीन लिया था. इस मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है, जबकि मुख्य आरोपी मनी सिंह उर्फ मनिया को अब गिरफ्तार कर लिया गया है.
स्टेशन के बाहर पुलिस जवान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बीते 25 दिसंबर की देर रात रांची रेलवे स्टेशन के बाहर पुलिसकर्मी पर हमला करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना 25 दिसंबर की देर रात तब हुई, जब रेलवे स्टेशन के बाहर कुछ बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट की और उसे चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था.
घटना की सूचना मिलने पर पीसीआर 21 पर तैनात पुलिस जवान तत्काल मौके पर पहुंची. जब पुलिस ने घायल युवक को बचाने और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, तो एक आरोपी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पहुंचे पुलिस जवान पर भी हमला कर दिया.
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घायल पुलिस जवान और चाकूबाजी का शिकार हुए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment