Ranchi: आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने राज्यसभा सांसद आदित्य साहू को झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को बधाई देते हुए आशा जताई कि आदित्य साहू के नेतृत्व में झारखंड में बीजेपी के संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि इससे झारखंड में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को भी नई ताकत प्राप्त होगी.
वहीं, आजसू पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत व केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने भी आदित्य साहू को बधाई दी. दोनों नेताओं ने कहा कि उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से बीजेपी और राजग को नई ऊर्जा मिलेगी. साथ ही विश्वास जताया कि आदित्य साहू के लंबे राजनीतिक अनुभव का लाभ संगठन को मिलेगा और इसका सकारात्मक प्रभाव राज्य की राजनीति पर पड़ेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment