NEWS : बेबी देवी बनी झारखंड सरकार में उत्पाद मंत्री, विधायक अनूप सिंह ने की पुष्टि
क्या है पूरा मामला
यह घटना बीते एक जुलाई की रात 08:15 बजे की है. हरमू बाजार में आशीष स्टूडियो के संचालक आशीष कुमार अपने स्टूडियो में काम कर रहे थे. उसी दौरान एक लाल रंग की स्कूटी पर सवार युवक ने दुकान के बाहर खड़ी उनकी बाइक को धक्का मार दिया. इस घटना के बाद आशीष ने स्कूटी सवार युवक से बाइक के नुकसान को लेकर हर्जाना मांगा, तो उसने फोन करके लाठी-डंडे से लैस 10 से 15 की संख्या में युवकों को बुला लिया. वहीं मौके पर पहुंचे युवकों के साथ आशीष के साथ मारपीट की. आशीष को बचाने में धारदार हथियार के हमले से बलराम ओझा को सिर में चोट आयी, जिससे उनके सिर पर छह टांके लगे हैं. आशीष का आरोप है कि उनके साथ मारपीट करनेवाले सभी युवक अरगोड़ा थाना क्षेत्र के भट्ठा मुहल्ला के रहनेवाले थे.थाना का किया घेराव
मारपीट की घटना के बाहर रात के 9:15 बजे स्टूडियो संचालक आशीष कुमार समेत हरमू बाजार के कई अन्य दुकानदार घटना के विरोध में अरगोड़ा थाना का घेराव किया. जिसके बाद मारपीट की घटना में शामिल लोगों के खिलाफ अपराध के 11:00 बजे मामला दर्ज कराया गया. इस दौरान दूसरे पक्ष के द्वारा भी मामला दर्ज कराया गया.कैसे हुआ समझौता
पुलिस ने पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें साफ देखा जा रहा था कि एक बच्ची को बचाने के चक्कर में स्कूटी सवार युवक ने खड़ी बाइक पर टक्कर मार दी थी. जिसके बाद विवाद शुरू हो गया था. हकीकत सामने आने के बाद दोनों पक्ष ने रविवार की शाम को लिखित आवेदन देते हुए मामला खत्म किया. दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया. दोनों पक्षों की ओर से शांति व्यवस्था बनाये रखने पर सहमति जतायी गयी. एसएसपी ने हरमू बाजार के व्यवसायियों के साथ अलग से बैठक की. एसएसपी ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया. साथ ही आशीष कुमार, बलराम ओझा के साथ मारपीट करनेवाले पर कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया है. इसे भी पढ़ें -बेबी">https://lagatar.in/baby-devi-swearing-in-jmm-ministers-were-stopped-outside-raj-bhavan-mithilesh-thakur-this-is-an-attack-on-democracy/">बेबीदेवी शपथ ग्रहण : JMM मंत्रियों को राजभवन के बाहर रोका गया, बोले मिथिलेश ठाकुर- ये लोकतंत्र पर कुठाराघात [wpse_comments_template]
Leave a Comment