Ranchi : अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने राज्यभर में लंबित छात्रवृत्ति राशि की अविलंब भुगतान की मांग को लेकर आज रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में जनसंपर्क अभियान चलाया. संगठन द्वारा आगामी 27 नवंबर 2025 को प्रस्तावित ‘शिक्षा के लिए भिक्षा आंदोलन’ के समर्थन में छात्रों से जुड़ने की अपील की गई.
आजसू के अनुसार, जनसंपर्क अभियान के दौरान छात्रों का भारी समर्थन देखने को मिला. संगठन का कहना है कि छात्रवृत्ति के लिए छात्रों को संघर्ष करना पड़े, यह शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है. आजसू ने स्पष्ट कहा कि यदि छात्रवृत्ति की लंबित राशि तुरंत जारी नहीं की गई, तो राज्यभर के छात्र एकजुट होकर बड़े आंदोलन की ओर कदम बढ़ाएंगे.
आंदोलन के प्रतीकात्मक कार्यक्रम के तहत छात्र एवं संगठन के सदस्य कटोरा लेकर सड़क पर उतरकर सरकार से यह प्रश्न करेंगे कि जब छात्रों को भिक्षा मांगने जैसी स्थिति में धकेल दिया जाए, तो विकास और शिक्षा के दावों का क्या महत्व रह जाता है?
आज के जनसंपर्क कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो, वरीय उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव, रवि रोशन, शिवम सिंह, मोहन दास, सोनू, बीटू समेत कई छात्र नेता उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment