रांची में खुल गयीं सभी दुकानें, सुबह में दिखी वीरानी, शाम में खचाखच भीड़
Ranchi : झारखंड में कोरोना के गिरते ग्राफ के मद्देनजर सरकार ने 10 जून से व्यावसायिक गतिविधियों में कई प्रकार की छूट दी. इसके तहत सभी प्रकार की दुकानों को खोलने की इजाजत मिल गई है. दुकानों को बंद करने की समय सीमा को भी दोपहर दो बजे से बढ़ाकर 4 बजे कर दिया गया. इसी के तहत गुरुवार को शहर की सभी दुकानें खुल गयीं. इससे बाजार में रौनक छा तो जरूर छा गयी, मगर सुबह के समय वीरानी ही नजर आयी. वहीं दुकान बंद करने के समय शाम में बाजार में खचाखच भीड़ लग गयी. इसे भी पढ़ें - दो">https://lagatar.in/ranchi-police-could-not-investigate-the-nucleus-mall-accident-in-two-years/86292/">दो
इसे भी पढ़ें - नियम">https://lagatar.in/get-a-challan-or-get-a-vaccine-for-breaking-the-rules-the-unique-initiative-of-the-police/86324/">नियम

Leave a Comment