Ranchi : रांची के अरगोड़ा स्थित एक निजी अस्पताल में नवजात की मौत के बाद उसे कथित रूप से वेंटिलेटर पर रखने के गंभीर आरोप पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है. रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. डीसी के निर्देश पर एक विशेष जांच समिति का गठन किया गया है, जिसमें कार्यपालक दंडाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम को शामिल किया गया है.
भजंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि अगर जांच में अस्पताल प्रबंधन या किसी संबंधित व्यक्ति की लापरवाही अथवा दोष सिद्ध होती है, तो उसके खिलाफ कानूनी प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि मामले की पूरी पारदर्शिता से जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment