Search

रांची : आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ने निकाली मुख्यमंत्री आभार यात्रा, कहा- इस सरकार के जैसा कोई नहीं आया

Ranchi :  सोमवार को आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री आभार यात्रा निकाली. यह यात्रा जिला स्कूल से राजभवन तक निकाली गयी. हेमंत सरकार द्वारा मानदेय में 9,500 रुपये तक की बढ़ोतरी किये जाने आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाएं काफी खुश है. सभी ने खुशी को जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया. संघ की प्रदेश अध्यक्ष माला कुमारी ने कहा कि झारखंड राज्य में कई सरकारें आयी और गयी. लेकिन वर्षों से लंबित हम लोगों की मांगों को किसी भी सरकार ने पूरा नहीं किया. हेमंत सरकार ने सेविका सहायिकाओं की मांग पूरी की है. माला कुमारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा सुदिव्य सोनू, जोबा मांझी और दीपिका पांडे सिंह को भी धन्यवाद दिया.  पढ़ें - विधानसभा">https://lagatar.in/special-session-of-assembly-bjp-mlas-created-ruckus-raised-slogans-of-jai-shri-ram/">विधानसभा

का विशेष सत्र : BJP विधायकों ने किया जमकर हंगामा, लगाये जय श्री राम के नारे
इसे भी पढ़ें - Teachers">https://lagatar.in/teachers-day-gift-retired-teachers-will-get-50000-rupees-every-month-ugc-initiative/">Teachers

Day Gift : रिटायर्ड टीचर्स को हर महीने मिलेंगे 50000 रुपये, यूजीसी की पहल

सेविका और सहायिकाओं को अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जायेगी

प्रदेश महासचिव राखी देवी ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि के लिए नियमावली गठन की सहमति मुख्यमंत्री हेमंत सारेन ने दी है. इसके तहत सेविका को 9,500 रुपये तक मानदेय एवं सेविका को 4500 रुपये तक मानदेय देने की घोषणा की है. इसके साथ ही अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जायेगी. जिससे हम सेविका और सहायिकाएं बहुत खुश हैं. हेमंत सोरेन जैसे सरकार झारखंड में अब तक कोई नहीं आया. इसे भी पढ़ें - बीजेपी">https://lagatar.in/bjp-has-not-left-babulal-marandi-to-live-deepika-pandey-singh/">बीजेपी

ने बाबूलाल मरांडी को रहने लायक नहीं छोड़ा- दीपिका पांडे सिंह

लंबे समय से लंबित थी मांग

बता दें कि आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका विभिन्न मांगों को लेकर विगत 30 सालों से आंदोलनरत थी. नियमावली बनाने, मानदेय में वृद्धि सहित कई मांगो को राज्य की हेमंत सरकार ने पूरी की. इसलिए सभी सेविका और सहायिका मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया. इसे भी पढ़ें - सदर">https://lagatar.in/155-security-personnel-removed-from-sadar-hospital-appealed-to-cm-hemant-said-put-the-government-back-to-work/">सदर

अस्पताल से हटाये गये 155 सुरक्षाकर्मियों ने सीएम हेमंत से लगायी गुहार, कहा- काम पर वापस रख लीजिए सरकार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp