Search

रांची: सरना धर्म कोड को शामिल कराने की घोषणा करें नवनिर्वाचित राष्ट्रपति- झामुमो

Ranchi : देश के 15वें राष्ट्रपति के तौर पर द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को शपथ ली. शपथ लेने के बाद झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को शुभकामनाएं और बधाई दी. साथ ही पार्टी ने मांग की है कि वे आगामी 9 अगस्त (विश्व आदिवासी दिवस) के दिन पेसा व वन अधिकार कानून के अक्षरशः पालन कराने का निर्देश दें. सरना धर्म कोड को जनसंख्या कॉलम में शामिल कराने की घोषणा करें. पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने मांग करते हुए कहा, "इस घोषणा से पूरे विश्व में संदेश जाएगा कि भारत के सर्वोच्च पद पर बैठे एक जनजातीय आदिवासी महिला ने देश के करोड़ो आदिवासियों की जनभावना को मजबूत किया है. " इसे भी पढ़ें-गरीबों">https://lagatar.in/a-historic-moment-for-the-poor-and-downtrodden-pm/">गरीबों

और दलितों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण : पीएम

"पेसा-वन अधिकार कानून को लेकर राष्ट्रपति से उम्मीद"

उन्होंने कहा कि भारत का संविधान देश के नागरिकों का न केवल अधिकार, स्वतंत्रता और कर्तव्य को निर्देशित करता है, बल्कि लोकतंत्र के बुनियाद को भी मजबूत करता है. संविधान की पांचवी अनुसूची आदिवासियों के पारम्परिक रीति रिवाज, संस्कृति, सभ्यता और पहचान को बनाए रखने की गारंटी देता है. आदिवासी समुदाय के हित में संसद ने 1996 में पेसा कानून बनाया. एक लंबे संघर्ष के बाद 2006 में वन अधिकार कानून बना. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति से हमें इन दो कानूनों को लेकर ज्यादा उम्मीद है.

कई सालों से सरना धर्म कोड की मांग-सुप्रियो

सुप्रियो ने कहा, "आदिवासी समुदाय की पिछले कई वर्षों से सरना धर्म कोड की मांग रही है. यह कोड आदिवासियों की पहचान, धर्म को मजबूत करता है. झामुमो ने विधानसभा में इसपर सर्वसम्मत प्रस्ताव भी पास किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल (जिसमें कांग्रेस, आरजेडी, वामदल भाजपा और आजसू शामिल थे) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक ज्ञापन भी सौंपा. झामुमो की मांग है कि सर्वोच्च पद पर बैठने वाली पहली जनजातीय महिला जनसंख्या कॉलम में सरना धर्म कोड को शामिल करने की घोषणा करें." इसे भी पढ़ें-अब">https://lagatar.in/now-108-ambulances-will-be-booked-from-the-jeevandoot-app-the-scheme-is-proving-to-be-a-boon/">अब

जीवनदूत एप से बुक होगी 108 एंबुलेंस, वरदान साबित हो रही योजना

"जेल में बंद एससी-एसटी को जेल से दिलाएं मुक्ति"

सुप्रियों भट्टाचार्य ने कहा कि इसी तरह देश के कई राज्यों में आर्थिक अभाव के कारण आदिवासी और दलित लोग अकारण लंबे समय से (अवधि पूरा होने के बाद भी) जेल में बंद हैं. नवनिवार्चित राष्ट्रपति से झामुमो मांग करता है कि ऐसे लोगो के मुक्ति का रास्ता भी वे प्रशस्त करें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp