Search

रांची : न्यूज 11 के मालिक अरूप चटर्जी और उसके सहयोगियों के खिलाफ एक और मामला दर्ज

Ranchi: न्यूज 11 के मालिक अरूप चटर्जी और उसके सहयोगियों के खिलाफ एक और मामला दर्ज हुआ है. यह मामला शुक्रवार को सुखदेव नगर थाना में नई दिल्ली के रहने वाले हिमांशु त्रिपाठी के द्वारा दर्ज कराई गई है. हिमांशु त्रिपाठी के द्वारा छल और जालसाजी की नीयत से समाचार चैनल के प्रसारण उपकरण की खरीदारी कर धोखाधड़ी करते हुए करीब 16. 66 लाख रुपए का भुगतान नहीं करने और रकम की मांग करने पर जान से मारने की धमकी देने को लेकर news11 के मालिक अरूप चटर्जी, संपादक अनूप सोनू, टेक्निकल डिपार्टमेंट के अभिजीत, एकाउंट्स डिपार्टमेंट के राकेश सिन्हा समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसे भी पढ़ें–जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-after-12-years-muna-devi-the-heroic-woman-of-world-war-ii-got-her-first-pension-on-the-day-of-dhanteras/">जमशेदपुर

: 12 साल बाद द्वितीय विश्व युद्ध की वीर नारी मुना देवी को मिली पहली पेंशन धनतेरस के दिन
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-22-at-15.46.05.jpeg"

alt="" width="720" height="973" />

जान से मारने की दी गई धमकी- हिमांशु त्रिपाठी

हिमांशु मणि त्रिपाठी के द्वारा दर्ज कराए गए मामले में कहा गया है कि अरूप चटर्जी के द्वारा मुझे धमकी दी गई कि झारखंड राज्य की सरकार और अधिकारी उनकी मुट्ठी में है. वह जब चाहे मुझे जान से मार कर फेंक देंगे, किसी को भी कुछ पता नहीं चलेगा. इसके अलावा यह भी धमकी दी गई कि काटकर बोरे में बंद कर जंगल में फेंक देंगे, कुत्ता बिल्ली खा जाएगा हड्डी का भी पता नहीं चलेगा. इस प्रकार अरूप चटर्जी और कार्यालय में उपस्थित इन सभी व्यक्तियों के द्वारा मुझे जान से मारने का भय दिखाकर मेरी कंपनी के बकाया राशि का भुगतान करने से इंकार कर दिया. धमकी से डरकर मैं अपने घर गोरखपुर चला गया. इसी दौरान मुझे समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी हुई कि news11 समाचार चैनल के निदेशक अरूप चटर्जी और उपरोक्त व्यक्तियों के द्वारा अन्य व्यक्तियों से भी काफी रकम ठगी की गई है. अरूप चटर्जी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जिसके बाद मुझे न्यायिक प्रक्रिया पर विश्वास हुआ और मेरी हिम्मत बढ़ी है मैं स्वयं के मामले में न्याय करने के लिए आवेदन दे रहा हूं. इसे भी पढ़ें–चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-incident-of-rape-and-molestation-of-daughters-is-a-social-stigma-mp/">चाईबासा

: बेटियों से बलात्कार एवं छेड़छाड़ की घटना सामाजिक कलंक : सांसद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp