Ranchi : रांची आर्च डायसिस का कोविड की दूसरी लहर में भी सहायता कार्य जारी है. शुक्रवार को आर्च डायसिस ने रांची के आस-पास के ग्रामिण क्षेत्र के कई जरुरतमंद और गरीब परिवारों के बीच राशन बांटा. अम्बाटोली, गरसुल, पतराटोली, तेतरटोली और कुसुमबेडा गांवों में आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो और सहायक बिशप थोयोडोर ने नेतृत्व में राशन वितरण किया गया. इस क्रम में शुक्रवार को 200 से अधिक परिवारों के बीच चावल, दाल, सोयाबरी, चना और नमक का वितरण किया गया.
इसे भी पढ़ें – स्वर्णजयंती और एलटीटी एक्सप्रेस में लगे एलएचबी कोच, सुरक्षित सफर के साथ बढ़ी सीट क्षमता
मदद कार्य में हम धर्म नहीं देखते, बल्कि जरुरतमंद की मदद करते हैं – बिशप थियोडोर
इस दौरान आर्च बिशप ने विचरण कार्यक्रम मे जरिए लोगों को इस महामारी में छोटी राहत देने के प्रयास करने की बात कही. उन्होंने आगे कहा कि हम गरीबों की मदद करते रहेंगे. बिशप थियोडोर ने संदेश देते हुए कहा कि इस कार्य में हम धर्म नहीं देखते बल्कि हम जरुरतमंद की मदद करते हैं.
इसे भी पढ़ें – पटना HC ने सरकार से कहा- कोविड से मौत के आंकड़ों को करें सार्वजनिक, 24 घंटे का दिया समय
कोविड के पहली और दूसरी लहर में हजारों तक पहुंचायी मदद
आपको बता दें कि कोविड की पहली लहर में भी इन्होंने केवल शहरी क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि कई ग्रामिणों क्षेत्रों में जाकर लोगों के बीच राशन बांटा. इसके साथ ही इन्होंने यात्रा कर रहे प्रवासी मजदूरों के लिए लगातार सड़कों पर रह अपनी सेवा दी. दूसरी लहर में रांची आर्च डायसिस ने शहर के दो सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटलों में इलाज करा रहे मरीजों के परिजनों, एंबुलेंस ड्राइवरों, सफाई कर्मियों, आदि के बीच भोजन बांटा था. महामारी की इस घड़ी में चर्च ने हजारों लोगों तक मदद पहुंचाई है.
कार्यक्रम को सफल बनाने में फादर रोशन, फादर सुशील और युवा संघ के अध्यक्ष कुलदीप तिर्की और पतरस ने मुख्य भूमिका निभाई. इसके अलावा फादर हुबरतुस बेक, हुलहुनडू के पल्ली पुरोहित फादर रोशन, लुइस बाड़ा, अभय, सोनू, अभिजित अम्बर, अभिषेक, नवल, ब्रदर सुमित, ब्रदर निखल, ब्रदर अमित, सहित अन्य ने अहम भूमिका निभाई.