माई इंडिया के प्रमुख ने कहा, एग्जिट पोल करना घाटे का काम… सिर्फ पहचान मिलती है…
मैनेजर ने थाना को दी जानकारी
सायरन बजने के बाद बैंक के मैनेजर ने तुरंत सुखदेवनगर पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस की टीम भी तुरंत एटीएम तक पहुंची, हालांकि तब तक वहां से स्ट्रिप बदलने वाला गायब हो चुका था. अगर सायरन नहीं बजता तो जो भी एटीएम से पैसे निकालने आता, उसके पैसे एटीएम में फंस जाते और वो पैसे गायब कर दिए जाते. जांच में किसी तरह की निकासी किए जाने का मामला सामने नहीं आया है. एटीएम का सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहा है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके. इसे भी पढ़ें - केंद्रीय">https://lagatar.in/union-minister-shivraj-singh-chauhan-said-will-form-a-government-of-good-governance-in-jharkhand/">केंद्रीयमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले- झारखंड में बनाएंगे सुशासन की सरकार [wpse_comments_template]
Leave a Comment