Search

रांची : किशोरगंज चौक के ATM के कार्ड स्ट्रिप को बदलने का प्रयास, सायरन बजते ही फरार हुए अपराधी

Ranchi : अपराधियों ने एटीएम के कार्ड स्ट्रिप को बदलने का प्रयास किया. यह घटना रविवार को सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के किशोरगंज चौक के पास हुई है. जहां अपराधियों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में कार्ड स्ट्रिप बदलने का प्रयास किया. इसी दौरान एटीएम रूम में लगे सायरन अचानक बजने लगे. इसी दौरान अपराधी मौके से फरार हो गया. इसके कुछ देर के बाद ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच करने लगी. जांच के दौरान पाया गया कि मशीन के कार्ड स्ट्रिप को बदलने की कोशिश की गई थी, जिसके कारण सायरन बजने लगा था. हालांकि जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. इसे भी पढ़ें - एक्सिस">https://lagatar.in/axis-my-india-chief-said-doing-exit-polls-is-a-loss-making-task-it-only-gives-recognition/">एक्सिस

माई इंडिया के प्रमुख ने कहा, एग्जिट पोल करना घाटे का काम… सिर्फ पहचान मिलती है…

मैनेजर ने थाना को दी जानकारी

सायरन बजने के बाद बैंक के मैनेजर ने तुरंत सुखदेवनगर पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस की टीम भी तुरंत एटीएम तक पहुंची, हालांकि तब तक वहां से स्ट्रिप बदलने वाला गायब हो चुका था. अगर सायरन नहीं बजता तो जो भी एटीएम से पैसे निकालने आता, उसके पैसे एटीएम में फंस जाते और वो पैसे गायब कर दिए जाते. जांच में किसी तरह की निकासी किए जाने का मामला सामने नहीं आया है. एटीएम का सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहा है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके. इसे भी पढ़ें - केंद्रीय">https://lagatar.in/union-minister-shivraj-singh-chauhan-said-will-form-a-government-of-good-governance-in-jharkhand/">केंद्रीय

मंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले- झारखंड में बनाएंगे सुशासन की सरकार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp