Search

रांची : विद्यानगर में युवक की पिटाई के बाद अपहरण की कोशिश, आरोपियों ने की फायरिंग

Ranchi :  जिले के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित विद्यानगर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां शनिवार की देर रात सन्नी कुमार नामक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई. फिर उसे अपहरण करने की कोशिश की गई. इस दौरान तीन-चार राउंड गोली भी चलाई गई. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

पीड़ित की पत्नी ने थाना में दिया आवेदन 

पीड़ित सन्नी कुमार की पत्नी ने इस संबंध में थाना में आवेदन दिया है. थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार, गोली चलाने वालों में अजय यादव उर्फ लालू यादव और संजय यादव का नाम शामिल है.

मामले की जांच कर रही पुलिस: प्रकाश सोय 

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है और पुलिस मामले की जांच के साथ-साथ आवश्यक कार्रवाई भी कर रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp