Ranchi : वारी एनर्जी और उसकी अधिकृत फ्रेंचाइजी एसपी इंटरप्राइजेज ने रांची में सोलर एनर्जी को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम का मकसद लोगों को सोलर बिजली के फायदे, बिजली बिल में बचत और पर्यावरण की सुरक्षा के बारे में आसान भाषा में जानकारी देना था.
कार्यक्रम में एसपी इंटरप्राइजेज ने बताया कि घरों, दुकानों, ऑफिस और फैक्ट्रियों में सोलर सिस्टम कैसे लगाया जा सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि सोलर पैनल से लंबे समय तक बिजली मिलती है और खर्च कम होता है. वारी एनर्जी के अधिकारी गिरीश साहू और कुंदन कुमार ने कहा कि सरकार सोलर एनर्जी को बढ़ावा दे रही है और आनेवाले समय में इसका महत्व और बढ़ेगा. वहीं निशिकांत पसन्न ने बताया कि वारी एनर्जी अपने ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी के सोलर पैनल और बेहतर सेवा उपलब्ध करा रही है.
एसपी इंटरप्राइजेज के सुजीत चौधरी और पंकज चौधरी ने कहा कि सोलर एनर्जी आम लोगों और व्यापारियों के लिए बिजली बिल कम करने का आसान तरीका है. इस कार्यक्रम में कई व्यापारी, उद्यमी और सोलर में रुचि रखने वाले लोग शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान उद्यम के अधिकारी ने लोगों के प्रश्नों का जवाब देकर संतुष्ट किया. सभी ने कार्यक्रम को उपयोगी बताया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment