Search

रांची : धूमधाम से मनायी गयी बाबा गणिनाथ की जयंती

Ranchi : रातू काठीटांड से समीप बिजुलिया रोड स्थित गणिनाथपुरम में शनिवार को मधेशिया वैश्य महासभा द्वारा बाबा गणिनाथ पूजा का आयोजन किया गया. इस दौरान कई क्षेत्रों से आए मधेशिया वैश्य महासभा समाज के लोग मौजूद रहे. सभी ने एकजुट होकर समाज के उत्थान हेतु चर्चा की. बता दें कि यहां समाज के सहयोग से मंदिर का निर्माण हो चुका है. बाबा की मूर्ति को लेकर चर्चा हुई, साथ ही कहा गया कि सभी के सहयोग से अगले वर्ष बाबा की मूर्ति स्थापित की जानी है. मंच से महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि समाज जब तक एकजुट नहीं होता है तब तक कोई भी कार्य सफल नहीं होता है. मंच से कालाकारों ने भक्ति गानों से समा बांध दिया तो लोग झूमने लगे. सभी ने बाबा के जयकारे लगाये. मंदिर के मुख्य स्थल पर फूलों से अनुपम सजावट की गई थी. भक्तों ने बाबा से सुख समृद्धि औऱ स्वास्थ्य जीवन का आशीर्वाद मांगा. इस दौरान बच्चों के बीच कई कार्यक्रम भी हुए. पूजा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. मंच से पदाधिकारियों ने समाज को आगे बढ़ाने को लेकर अपने-अपने विचार रखे. https://lagatar.in/jamshedpur-friendship-of-krishna-sudama-is-an-example-for-the-society-pt-shyam-sundar-shastri/">

style="color: #333333;">इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर : कृष्ण-सुदामा की मित्रता समाज के लिये मिसाल है- पं. श्याम सुंदर शास्त्री
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/ganinath-2-180x300.jpeg"

alt="" width="180" height="300" />

भारी संख्या में समाज के लोग रहे मौजूद

सर्वप्रथम मधेशिया वैश्य महासभा के कुल गुरु श्री गणिनाथ गोविंद जी की पूजा अर्चना की गई. पूजा के बाद झंडोत्तोलन किया गया. इसके बाद समाज के लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम के अंत में सामूहिक भोजन की व्यवस्था की गई थी जिसमें समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. अध्यक्ष सतीश गुप्ता ने कहा कि गणिनाथ गोविंद ट्रस्ट रातु रांची द्वारा उत्साह के साथ बाबा की जयंती मनायी गयी. आप सभी गणिनाथ भक्तों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं . इसे भी पढ़ें-चांडिल">https://lagatar.in/chandil-two-day-bhadra-amavasya-festival-on-26-and-27-at-sri-ranisati-dadi-mandir/">चांडिल

: श्री राणीसती दादी मंदिर में दो दिवसीय भाद्र अमावस्या महोत्सव 26 व 27 को https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/ganinath-3-300x225.jpeg"

alt="" width="300" height="225" />

इन लोगों की रही उपस्थिति

इस दौरान मौके पर बाबा गणिनाथ गोविंद ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश गुप्ता, उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, संरक्षक ननकु साव, हीरा प्रसाद, प्रकाश गुप्ता, ज्योतिष प्रसाद गुप्ता, मुख्य संरक्षक निपुण मिरणाल,  कोषाध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता, सचिव अवद बिहारी गुप्ता के साथ-साथ सुरेंद्र कुमार गुप्ता, मदन कुमार गुप्ता, विकास कुमार गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता, गोविंद गुप्ता, राम जनम साव, लक्ष्मी गुप्ता, विरेन्द्र गुप्ता, परमेश्वर गुप्ता, महादेव साव, योगेंद्र गुप्ता पूर्व पार्षद गुमला सहित काफी संख्या में मधेशिया वैश्य समाज के लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-bhadi-festival-ends-with-pata-poojan/">हजारीबाग:

 पाटा पूजन के साथ भादी महोत्सव का समापन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp