Search

रांचीः वाहन चलाने के दौरान बरतें सावधानी, नहीं तो कट सकता है चालान

Ranchi : रांची शहर को जाम मुक्त ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर परिवहन विभाग जोर-शोर से काम कर रही है. रांची के छह चौक-चौराहों को लेफ्ट टर्न फ्री किया जाना है. जिसपर काम किया जा रहा है. दरअसल, चौक-चौराहों पर लगने वाले जाम को देखते हुए परिवहन विभाग लेफ्ट टर्न फ्री करने का काम कर रही है. तीन बार नियम तोड़ने वालों को 500 से 1000 तक का जुर्माना देना पड़ सकता है. वहीं 3 बार से अधिक बार नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों की ड्राइविंग लाइसेंस 3 महीने के लिए निलंबित कर दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें-आंध्र">https://lagatar.in/after-andhra-four-laborers-of-bihar-burnt-alive-in-up/">आंध्र

के बाद यूपी में जिंदा जले बिहार के चार मजदूर

ये चौक-चौराहे होंगे लेफ्ट टर्न फ्री

  • न्यू मार्केट चौक चारों तरफ से लेफ्ट टर्न फ्री होगा.
  • कचहरी चौक दो तरफ से फ्री होगा.
  • करमटोली चौक एक तरफ से फ्री होगा.
  • एसएससी आवास के पास दो तरफ से फ्री होगा.
  • एलपीएन शाहदेव चौक दो तरफ से फ्री होगा.
  • रणधीर वर्मा चौक, डोरंडा दो तरफ से फ्री होगा.

रोड सेफ्टी इंजीनियर ने क्या कहा

रोड सेफ्टी इंजीनियर गौरव कुमार ने कहा कि शुरुआत में रांची शहर के छह चौक चौराहों को लेफ्ट टर्न फ्री किया जाएगा. नियम का पालन सख्ती से करवाया जाएगा. नियम ना मानने वाले लोगों को तीन बार जुर्माना लगाकर छोड़ दिया जाएगा. वहीं तीन से अधिक बार नियम तोड़ते पकड़े जाने पर ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें-नेक">https://lagatar.in/noble-initiative-if-there-is-extravagance-in-marriage-dj-and-dowry-transaction-then-the-qazi-and-alim-of-jharkhand-will-not-teach-the-marriage/">नेक

पहल: शादी में फ़िज़ूलख़र्ची, डीजे और दहेज लेन-देन हुआ तो निकाह नहीं पढ़ाएंगे झारखंड के क़ाज़ी और आलिम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp