Ranchi : सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भाजपा महिला मोर्चा के विरोध प्रदर्शन पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. प्रदेश मीडिया प्रभारी कुमुद झा, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा पायल सोनी और प्रदेश मंत्री नीलम चौधरी समेत कई महिला कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद थीं.
भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के खिलाफ अपशब्द कहे जाने का विरोध वे कर रही थीं. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की और लाठीचार्ज कर दिया.लाठीचार्ज से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. महिलाएं आरोप लगा रही हैं कि लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जताने के बावजूद उन्हें मारा-पीटा गया.
ग्रेस मुख्यालय के सामने लगाया गया फोर्स और बैरिकेडिंग
भाजपा मोर्चा के सैकड़ों महिलाओं ने जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम के सामने एकजुट होकर पैदल मार्च करते हुए कांग्रेस मुख्यालय की ओर जा रहे थे. जैस ही कचहरी रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश की, इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इससे दर्जनों महिलाओं के हाथ में चोट आई है. महिलाओं ने कहा कि शांति मार्च कर रहे थे. महिलाओं पर पुरूष पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. इससे नाराज महिलाएं कांग्रेस कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गई
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment