Ranchi: रांची पुलिस ने लगभग एक साल पहले हुए एक ब्लाइंड मर्डर केस का सफल उद्भेदन करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें बिनोद उरांव (मृतक का साला), राजमुनी देवी (बिनोद की पत्नी), अमरदीप खलखो और अनुप उरांव शामिल है. यह मामला अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर गेट नं0 – 01 के पीछे रेलवे लाइन के किनारे 10 फरवरी 2025 को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से संबंधित था.
इस संबंध में अरगोड़ा थाना में कांड संख्या 29/2025 दर्ज किया गया था. एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सिटी एसपी के नेतृत्व में और डीएसपी हटिया की देखरेख में गठित एक विशेष छापेमारी दल ने अनुसंधान किया. लंबी छानबीन के बाद पुलिस ने सात जनवरी को न केवल मृतक की शिनाख्त की, बल्कि हत्या में शामिल सभी अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया. मृतक की पहचान संजय उरांव, पिता अकला उरांव, ग्राम जमटी, थाना बिशनपुर, जिला गुमला के रूप में हुई है.
हत्या का कारण और साजिश
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान यह सनसनीखेज खुलासा हुआ कि मृतक संजय उरांव का अपने साले की पत्नी (यानी अपनी साली) के साथ कथित संबंध को लेकर सुसराल पक्ष के लोगों से लंबे समय से विवाद चल रहा था.
इसी विवाद के चलते मृतक के साले बिनोद उरांव ने अपनी पत्नी राजमुनी देवी की सहमति से हत्या की साजिश रची. बिनोद उरांव ने अपने दो अन्य सहयोगी अमरदीप खालखो और अनुप उरांव की मदद से चाकू मारकर संजय उरांव की निर्मम हत्या कर दी. साक्ष्य छिपाने के इरादे से उन्होंने शव को अशोक नगर गेट नं0 – 1 के पीछे रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों के पास फेंक दिया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment