Ranchi : रातू थाना क्षेत्र के पाली पंडरा इलाके में मंगलवार को नदी से एक शव मिला है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है. आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि शव की पहचान की जा सके.
जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने नदी में एक युवक के शव को उपलते देखा. इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी. फिलहाल मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है. युवक की हत्या हुई है या फिर डूबने से उसकी मौत हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस मामले की भी गहनता से जांच कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment