Ranchi : राजधानी के चुटिया थाना क्षेत्र सिरमटोली चौक के पास एक कुएं से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव गुरुवार की सुबह बरामद हुआ है. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए
भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें -पलामू">https://lagatar.in/palamu-police-took-7-criminals-arrested-of-raju-turki-gang-on-remand-for-48-hours-will-interrogate-all/">पलामू
: राजू तुर्की गैंग के गिरफ्तार 7 अपराधियों को पुलिस ने 48 घंटे के रिमांड पर लिया, सभी से करेगी पूछताछ
: राजू तुर्की गैंग के गिरफ्तार 7 अपराधियों को पुलिस ने 48 घंटे के रिमांड पर लिया, सभी से करेगी पूछताछ
सुबह में रास्ते से गुजर रहे लोगों ने देखा शव
गुरुवार की सुबह में रास्ते से गुजर रहे लोगों ने कुएं में एक व्यक्ति का शव देखा. जिसके बाद इसकी सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से व्यक्ति के शव को कुएं से बाहर निकाला. खबर लिखे जाने तक मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है.
इसे भी पढ़ें -कड़ाके">https://lagatar.in/amidst-the-bitter-cold-under-the-leadership-of-rahul-the-bharat-jodo-yatra-proceeded-from-alam-village-of-shamli/">कड़ाके
की ठंड के बीच राहुल के नेतृत्व में शामली के ऐलम गांव से आगे बढ़ी भारत जोड़ो यात्रा
की ठंड के बीच राहुल के नेतृत्व में शामली के ऐलम गांव से आगे बढ़ी भारत जोड़ो यात्रा
[wpse_comments_template]

Leave a Comment