Ranchi : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी), रांची ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोल इंडिया लिमिटेड (सीसीएल) के एक अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी छह नवंबर को की गई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक गिरि के रूप में हुई है. वह रांची जिले के डकरा सीसीएल परियोजना में एचआर के पद पर पदस्थापित है.
गौरतलब हैं कि चतरा जिले के रहने वाले रोशन कुमार से सीबीआई को शिकायत मिली थी कि सीसीएल के डकरा प्रोजेक्ट के एचआर मैनेजर दीपक गिरि उनसे अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने के एवज में 1.50 लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं.
शिकायत के सत्यापन के बाद, सीबीआई ने जाल बिछाने का फैसला किया. तय योजना के अनुसार, आरोपी दीपक गिरि को शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 50 हजार लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया. वर्तमान में, जांच जारी है, जिसमें आरोपी के कार्यालय और आवास पर तलाशी की भी शामिल है.



Leave a Comment