Search

रांची : चंद्रशेखर आजाद चौक दुर्गा पूजा समिति ने डॉक्टरों को किया सम्मानित

Ranchi : दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर इस वर्ष भी चंद्रशेखर आज़ाद चौक दुर्गा पूजा समिति ने परंपरा को निभाते हुए शहर के चिकित्सकों का सम्मान किया.समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विमलेश सिंह, सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार, डॉ. कुणाल कुमार, डॉ. सिद्धार्थ कुमार, डॉ. कुमार प्रतीक सहित शहर के अन्य प्रतिष्ठित डॉक्टरों को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह ने किया.

 


इस अवसर पर अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि हर साल हम दुर्गा पूजा के अवसर पर समाजसेवा और मानवता की भावना से जुड़े कार्य करते हैं.डॉक्टर हमारे समाज के ऐसे प्रहरी हैं जो दिन-रात लोगों की सेवा करते हैं, उनकी जान बचाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. कोरोना जैसी महामारी से लेकर रोज़मर्रा की स्वास्थ्य चुनौतियों तक, डॉक्टरों ने अपने जीवन को जोखिम में डालकर समाज की सेवा की है. इसलिए उन्हें सम्मानित करना हमारा कर्तव्य है और यह हमारी परंपरा भी बन चुकी है.

 


कार्यक्रम में समिति के अन्य पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे.सभी ने डॉक्टरों के योगदान की सराहना की और कहा कि डॉक्टर वास्तव में भगवान का रूप होते हैं, जिनकी बदौलत अनगिनत ज़िंदगियां सुरक्षित रहती हैं.

 


इस मौके पर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विमलेश सिंह ने सम्मान ग्रहण करते हुए कहा कि हर साल यहां भक्तों के लिए बड़े ही धूमधाम से दुर्गा पूजा की तैयारियां की जाती हैं और माता की विधिवत पूजा-अर्चना होती है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी डॉक्टरों की ओर से शहरवासियों को दुर्गा पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं और माता दुर्गा से कामना करते हैं कि सभी को स्वस्थ और सुरक्षित रहें. शहर के डॉक्टर लोगों की सहायता और इलाज के लिए सादव्य तत्पर रहेगा

 

Uploaded Image

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp