Search

रांची : बच्चों ने सीखा परीक्षा में तनाव की जगह उत्साह बढ़ाने का गुर

Ranchi : रांची विश्वविद्यालय के आर्याभट्ट सभागार में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने शनिवार को बच्चों में परीक्षा का तनाव कम करने और उत्साह बढ़ाने के लिए राज्य स्तरीय संवेदीकरण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम किया. मौके पर एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो, झारखंड शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा और एनसीपीसीआर के सदस्य सचिव रुपाली गांगुली उपस्थित थे.

राज्यपाल रमेश बैस नहीं आ पाये

परीक्षा के प्रति बच्चों में तनाव दूर करने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में नवोदय, केंद्रीय विद्यालय और कस्तूरबा गांधी विद्यालय के बच्चे शामिल हुए. अलग- अलग स्कूलों से आये शिक्षक भी मौजूद थे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल रमेश बैस को आना था, लेकिन अधिक व्यस्तता के कारण वो नहीं आ पाए.

बच्चों को गुड टच, बैड टच के बारे में भी बताया

एनसीपीसीआर के अध्यक्ष ने बच्चों को गुड टच, बैड टच और पोस्को के बारे में भी बताया और उन्हें क्या करना चाहिए, इस पर भी चर्चा की. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों को मारना नहीं है. और आप ऐसा करते हैं, तो आप पर कार्रवाई की जाएगी.

परीक्षा तो बस रोमांच है - शिक्षा सचिव

झारखंड के शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि परीक्षा रोमांच होनी चाहिए ना कि भयानक. उन्होंने यह भी कहा कि 9वीं से 12वीं तक अच्छे से पढ़ लो यह पढ़ाई पूरे जीवन में काम आएगा. परीक्षा तो पूरी उम्र तक चलेगी और हमें इससे डरना नहीं चाहिए. इसे भी पढ़ें – किस">https://lagatar.in/jharkhand-news-under-what-circumstances-did-an-officer-of-the-rank-of-additional-chief-secretary-give-clean-chit-to-ias-pooja-singhal-why-is-former-cm-raghuvar-das-silent/">किस

परिस्थिति में अपर मुख्य सचिव रैंक के अफसर ने IAS पूजा सिंघल को दी क्लीन चिट, पूर्व सीएम रघुवर दास क्यों हैं चुप ?
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp