Ranchi : पलामू जिले के 251 चतुर्थ कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर रांची स्थित लोक भवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि चतुर्थ कर्मचारी पद के लिए वर्ष 2010 में विज्ञापन निकाली गई थी, जिसके बाद 2017 में लिखित परीक्षा आयोजित की गई.
कर्मचारियों के अनुसार, 2018 में उन्हें नियुक्ति प्रमाण पत्र सौंपा गया, जिसके बाद सभी 251 कर्मचारियों ने सरकारी विभागों में अपनी सेवा प्रदान किया. उन्होंने करीब 8 वर्षों तक सरकारी विभागो में काम किया, लेकिन इसके बावजूद 1 मार्च 2025 को बिना किसी पूर्व सूचना के उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया.इसके बाद से जीवनव्यापन में मुश्किल हो रही है.काम करते उम्र निकल गया है.
180 किमी दूर से पदयात्रा करते पहुंचे लोकभवन के समक्ष
धरना में शामिल लोगो ने कहा,रांची से पलामु कि दूरी 180 किमी दूर है.यहां से चतुर्थ कर्मचारियों को समायोजन की मांग को लेकर लोकभवन पहुंचे है. इस मौके पर ह्रदय नारायण पासवान,विवेक शुक्ला, राकेश ठाकुर, कृष्णा पासवान, सुधाकर दुबे, नरेश भारती, राजेश पासवान समेत अन्य शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment