Search

रांची: नगड़ी ब्लॉक के उद्लौंग पंचायत के अधिकांश घरों में फैला सर्दी, बुखार, 3 लोग हैं कोरोना संक्रमित

Ranchi : कोरोना वायरस के नए आंकड़े एक बार फिर से भयावह स्थिति पैदा कर रहे हैं. कमोवेश हर राज्य में पांबदिया लगा दी गयी हैं. झारखंड में हेमंत सरकार द्वारा कई तरह की पाबंदी लगायी गयी है. इसके बावजूद कोरोना संक्रमण की तीसरी संभावित लहर में लोगों को सर्दी, जुकाम और खांसी की समस्या आम हो गयी है. अधिकांश लोग इससे पीड़ित हैं. लगातार मीडिया ने रविवार को राजधानी से सटे कुछ गांव में संक्रमण की वस्तुस्थिति की जानकारी ली. नगड़ी प्रखंड के उद्लौंग पंचायत में केस बढ़ रहा है. सर्दी,खांसी और बुखार तो आम सा हो गया है. अधिकांश घर इस समस्या से ग्रसित हैं. हालांकि डॉक्टरों का यह कहना है कि कोरोना संक्रमण अब महामारी नहीं रह गई है, लेकिन जिस तरह से सर्दी जुकाम और खांसी की समस्या फैल रही है, उसे देखते हुए जरूरी है कि लोग सावधानी बरतना नहीं छोड़ दें. इसे भी पढ़ें - रांची:">https://lagatar.in/ranchi-villagers-in-gadke-village-of-namkum-suffering-from-cold-and-cough-are-not-getting-corona-test-done/">रांची:

नामकुम के गड़के गांव में ग्रामीण सर्दी व खांसी से पीड़ित, नहीं करा रहे कोरोना टेस्ट

बीते दो दिन में डहू टोली में 2 – 3 लोग हुए हैं संक्रमित

उद्लौंग पंचायत की जनसंख्या करीब 3000-3200 के आस-पास है. पंचायत के मुखिया जीतू लिंडा ने बताया कि अभी उनके पंचायत में कोरोना की भयावह स्थिति नहीं हुई है. वैक्सीनेशन का काम तेजी से हो रहा है. दो दिन पहले उन्हें जानकारी मिली है कि पंचायत के गांव डहू टोली में 2 – 3 लोगों कोरोना से संक्रमित हुए हैं. लेकिन सर्दी-जुकाम और खांसी की समस्या पंचायत के कई इलाकों में फैल गयी है. 8 से 10 घर तो ऐसे हैं, जिसके पूरे परिवार के लोग संक्रमण की समस्या से पीड़ित हैं. [caption id="attachment_218007" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/LINDA.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> उद्लौंग पंचायत के मुखिया जीतू लिंडा[/caption]

संक्रमित को होम आइसोलेन में मिल रही मदद

सरकार से मिलने वाली सुविधा को लेकर मुखिया जीतू लिंडा ने बताया कि नगड़ी ब्लॉक अंतर्गत एक स्वास्थ्य केंद्र में जांच का काम तेजी से हो रहा है. वहां हर सरकारी सुविधा उपलब्ध है. ब्लॉक के बीडीओ से भी वे लगातार संपर्क में हैं कि कैसे उनके पंचायत में संक्रमण नहीं फैले. इसके साथ ही वे पंचायत के लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं कि अगर किसी को भी अपने में संक्रमण का लक्षण दिखता है, तो वे तत्काल ही स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें. अगर कोई संक्रमित होते हैं, तो मरीज की स्थिति को देख उन्हें होम आइसोलेशन कराकर हर संभव राहत दिया जाएगा. वहीं 15 से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए पंचायतों में कई जगह पर कैंप लगाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें –RANCHI">https://lagatar.in/breaking-16-employees-of-cm-residence-corona-positive-driver-gardener-canteen-staff-included/">RANCHI

BREAKING : CM आवास के 16 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, ड्राइवर, गार्डनर, कैंटीन स्टाफ शामिल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp