योजना के विरोध में भारत बंद : कोडरमा में जीआरपी, आरपीएफ एवं जिला पुलिस के जवान तैनात
रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है नदीम
वहीं रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ ने कहा कि नदीम अंसारी का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है. क्रिटिकल केयर विभाग की देखरेख में इलाज की जा रही है. उन्होंने कहा कि गोली निकाल देने की बाद भी नदीम की स्थिति गंभीर बनी हुई है. फिलहाल हमारे डॉक्टर तत्परता से इलाज कर रहे हैं.सात सदस्यीय मेडिकल बोर्ड की टीम ने लिया निर्णय
रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ कृष्ण मुरारी ने कहा कि सात डॉक्टरों की टीम ने मिलकर एम्स भेजने का निर्णय लिया है. मेडिकल बोर्ड की टीम में न्यूरोसर्जरी, न्यूरोलॉजी, क्रिटिकल केयर, जेनरल सर्जरी, मेडिसिन, ईएनटी और एनस्थीसिया विभाग के डॉक्टर शामिल हैं. इसे भी पढ़ें –देश">https://lagatar.in/corona-again-unbridled-in-the-country-12781-new-patients-found-in-24-hours-positivity-rate-4-32-percent/">देशमें कोरोना फिर बेलगाम, 24 घंटे में मिले 12,781 नये मरीज, पॉजिटिविटी रेट 4.32 फीसदी [wpse_comments_template]

Leave a Comment