Search

रांची : कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमिटी का गठन, सोमनाथ मुंडा बने अध्यक्ष

Ranchi :  झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के लिए सभी जिलों में राजनीतिक मामलों की समिति (District Political Affair Committee) बनाया है. इसी के तहत रांची जिले के लिए भी समिति का गठन किया गया है.

 

रांची जिला समिति की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष सोमनाथ मुंडा को सौंपी गई है. इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता, अनुभवी सदस्य और निर्वाचित प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है, ताकि संगठनात्मक संतुलन और प्रभावी समन्वय सुनिश्चित किया जा सके.

 

समिति में कुल 18 सदस्य हैं, जिनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, सांसद कालीचरण महतो, मंत्री और विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, विधायक सुरेश बैठा, विधायक राजेश कश्यप, एसटी विभाग के जिलाध्यक्ष नीरज भोक्ता, जिला परिषद सदस्य हिना परवीन, नगर कांग्रेस अध्यक्ष कुमार राजा और अन्य शामिल हैं. 

 

18 सदस्यीय समिति पार्टी के संगठनात्मक कार्यों, राजनीतिक गतिविधियों और कार्यक्रमों की नियमित समीक्षा करेगी. साथ ही पार्टी के अंदर समन्वय बनाए रखना, मतभेद सुलझाना और कार्यकर्ताओं के बीच संवाद मजबूत करने की जिम्मेदारी भी इस समिति को सौंपी गई है.

 

समिति की समय-समय पर बैठक आयोजित की जाएंगी, जिसमें पार्टी के प्रदर्शन, जनसरोकार और आगामी रणनीतियों पर चर्चा होगी. इन बैठकों के नतीजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भी भेजे जाएंगे. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp