Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ कथित तौर पर अमर्यादित और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने के मामले में आदिवासी नेत्री निशा भगत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
आज दोपहर करीब 12 बजे, दर्जनों महिलाएं रांची के अरगोड़ा थाना पहुंचीं और निशा भगत के विरुद्ध एक लिखित शिकायत दर्ज कराई. महिलाओं का आरोप है कि निशा भगत ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, जिससे उनकी और मुख्यमंत्री की छवि को ठेस पहुंची है.
महिलाओं ने मांग की है कि पुलिस निशा भगत के खिलाफ उचित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करे और उनके आपत्तिजनक बयानों के लिए सख्त कानूनी कार्रवाई करे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment