Search

केस का ट्रायल, कोर्ट मैनेजमेंट और फायरिंग में फेल हुए दो डीएसपी

Ranchi :  झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग में बुनियादी प्रशिक्षण (बेसिक ट्रेनिंग) ले रहे चार डीएसपी में से दो अंतिम परीक्षा में अनुत्तीर्ण (फेल) हो गए हैं. इन अधिकारियों को खास तौर पर केस का ट्रायल, कोर्ट मैनेजमेंट और फायरिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों में पास नहीं हो पाए. 

 

जानकारी के अनुसार, झारखंड पुलिस अकादमी में संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता बैकलॉग परीक्षा के माध्यम से सीधी नियुक्ति पाए चार डीएसपी का बुनियादी प्रशिक्षण चल रहा था. इसके तहत सेमेस्टर-2 की अंतिम परीक्षा नौ सितंबर से 11 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की गई थी.

 

परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तरपुस्तिकाओं (आंसर शीट) का मूल्यांकन किया गया और बाह्य विषयों के लिए मुख्य परीक्षक द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर परिणाम तैयार किया गया. प्रकाशित परीक्षाफल के अनुसार, चार में से दो डीएसपी उत्तीर्ण हुए हैं. जबकि दो डीएसपी विभिन्न विषयों में फेल हो गए. 

 

उत्तीर्ण (पास) डीएसपी

रामलखन वर्णवाल और बिरजू कुमार मेहता

 

अनुत्तीर्ण (फेल) डीएसपी 

अमित कुमार :  लिखित विषय केस की सुनवाई, कोर्ट मैनेजमेंट और फायरिंग में फेल 

मृत्युंजय गोप :  लिखित विषय बीएनएस,  मैनेजमेंट कॉन्सेप्ट और फायरिंग में फेल

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp