Search

रांची : राज्य स्तर पर सुरक्षित मातृत्व पर परामर्श बैठक आयोजित

Ranchi : शनिवार को नामकुम स्थित आरसीएच कॉन्फ्रेंस हॉल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) और चाइल्ड इन नीड इंस्टीट्यूट (CINI) के संयुक्त तत्वावधान में सुरक्षित मातृत्व पर राज्य स्तरीय परामर्श बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता एनएचएम के मिशन निदेशक शशि प्रकाश झा, आईएएस ने की.

 

इस परामर्श बैठक में मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य एवं आरआई, एनवीबीडीसीपी, आईईसी, एनसीडी, सीएम/सीपीएचसी, एसपीएमयू सेल्स के राज्य नोडल अधिकारियों और परामर्शदाताओं ने हिस्सा लिया. इसके अलावा झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS), महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) तथा विभिन्न विकास सहयोगी संस्थानों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.

 

बैठक के दौरान सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देने के लिए वर्तमान कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और राज्य में मातृ मृत्यु दर को कम करने की दिशा में आगे की रणनीति पर चर्चा की गई. विशेषज्ञों ने बताया कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ एवं प्रभावी बनाने के लिए विभागीय समन्वय आवश्यक है.

 

अधिकारियों ने सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता को मजबूत करने और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने पर जोर दिया. साथ ही विकास साझेदारों के सहयोग से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए संयुक्त प्रयास करने का संकल्प लिया गया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp