Search

रांची : मांडर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने युवक को मारी गोली

Ranchi : जिले के मांडर थाना क्षेत्र अंतर्गत टांगरबंसली के गुलजार मुहल्ले में सोमवार की शाम चाचकोपी निवासी बबलू नामक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना उस वक्त हुई जब युवक रांची से काम कर रांची-लोहरदगा ट्रेन से अपने घर लौट रहा था. ट्रेन से उतरने के बाद वह अपने घर की ओर पैदल जा रहा था.

 

 

जानकारी के अनुसार, बबलू प्रतिदिन की तरह रांची में काम करने गया था और शाम को ट्रेन से वापस लौट रहा था. टांगरबंसली के गुलजार मुहल्ले से गुजरते वक्त अज्ञात अपराधियों ने उसे निशाना बनाया और गोली मार दी. गोली लगने से बबलू गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली की आवाज सुनकर और घायल बबलू को सड़क पर पड़े देखकर स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. 

 

उन्होंने बिना देरी किए घायल युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है और न ही गोली मारने का कारण स्पष्ट हो सका है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp