Search

रांचीः सीआरपीएफ 133 बटालियन ने केंद्रीय विद्यालय धुर्वा में किया वृक्षारोपण

Ranchi: सीआरपीएफ 133 बटालियन ने केंद्रीय विद्यालय धुर्वा सेक्टर 2 में वृक्षारोपण किया. इसका नेतृत्व कमांडेंट अमित कुमार ने किया. इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में केरिपुबल के डॉ. जय सूर्या, मुख्य चिकित्सा अधिकारी(एसजी), शिवम रंजना, द्वितीय कमान अधिकारी, संदीप द्विवेदी, द्वितीय कमान अधिकारी,  मृत्युंजय कुमार, उप कमांडेंट,   एस.एस. देव उप कमाण्डेंट, सिलास पूर्ति, प्रधानाचार्य केवि. नंबर 1, स्कूली बच्चे एवं अधीनस्थ अधिकारी और जवानों द्वारा मिलकर वृक्षारोपन अभियान-2023 के तहत बृहद पैमाने पर लगभग 1200 पौधे लगाए गए. इसे पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-cabinet-commission-to-be-formed-for-triple-test-survey-approval-of-3960-posts-in-secondary-schools/">झारखंड

कैबिनेट : ट्रिपल टेस्ट सर्वेक्षण के लिए बनेगा आयोग, माध्यमिक विद्यालयों में 3,960 पदों की मंजूरी
इस मौके पर अमित कुमार ने कहा कि आज के दौर में शहरीकरण, औद्योगीकरण के लिए पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है. जिसकी वजह से हमारे पर्यावरण का प्राकृतिक संतुलन दिन ब दिन बिगड़ता जा रहा है. बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने और घटती हुई वर्षा ऋतु की समयावधि को बढ़ाने के लिए वृक्षारोपन रामबाण उपाय है. वृक्षारोपन के जरिए सूखा और जरूरत से कम वर्षा जैसी समस्याओं से निबटा जा सकता है. इसलिए हम सभी को पेंड़ लगाने हेतु प्रयासरत रहना चाहिए. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/security-of-atm-bank-and-cash-van-with-the-help-of-illegal-weapon-in-jharkhand/">झारखंड

में अवैध हथियार के सहारे एटीएम, बैंक और कैश वैन की सुरक्षा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp