Ranchi : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के मानवशास्त्र एवं जनजातीय अध्ययन विभाग के शोधार्थी अमन हेम्ब्रम का चयन प्रतिष्ठित विकसित भारत यंग लीडरशिप 2026 कार्यक्रम के लिए किया गया है. यह कार्यक्रम मेरा युवा भारत के तत्वावधान में युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
यह राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम 10 से 12 जनवरी 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित होगा. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं के विचारों, नवाचारों और पहलों को एकीकृत कर देश के समावेशी विकास को नई गति देना है.
यह पहल सभी नागरिकों को विकसित भारत 2047 के दीर्घकालिक लक्ष्य में सक्रिय योगदान के लिए प्रेरित करेगी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं उपस्थित रहकर चयनित युवा नेताओं से संवाद करेंगे और उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करेंगे.
अमन हेम्ब्रम इस प्रतिष्ठित मंच पर “सतत एवं हरित विकसित भारत का निर्माण” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे. उनके चयन को विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है.
इस संबंध में डीन एवं विभागाध्यक्ष प्रो. रवींद्रनाथ शर्मा ने कहा कि अमन का चयन विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करेगा. यह उपलब्धि युवाओं की नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण है.
अपने चयन पर अमन हेम्ब्रम ने अपने शोध निर्देशक प्रो. रवींद्रनाथ शर्मा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और सहयोग से उन्हें एक उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण मिला, जिसने उनके ज्ञान, दृष्टिकोण और बहुआयामी सोच को विकसित किया.
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों सहित प्रो. विमल किशोर, प्रो. सुचेता सेन चौधरी, डॉ. शमशेर आलम, डॉ. रजनीकांत पांडेय, डॉ. सीमा ममता मिन्ज, डॉ. टी. नेशोनिंग कोईरेंग एवं डॉ. एम. रामकृष्णन ने अमन हेम्ब्रम को शुभकामनाएं दीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment