Search

रांची : डीसी ने 6 आश्रितों को चौकीदार पद के लिए नियुक्ति पत्र दिया

19 बालू घाटों की ई-नीलामी 18 सितंबर को

Ranchi : रांची जिला प्रशासन ने आज एक साथ कई अहम पहलें कीं. इसमें अनुकंपा पर नौकरी देना, बच्चों की पढ़ाई का आकलन और बालू घाटों की ई-नीलामी जैसे कदम शामिल हैं.


 आश्रितों को मिली नौकरी, डीसी का नशामुक्ति संदेश

उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने 6 आश्रितों को चौकीदार पद पर नियुक्ति पत्र दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है, इससे दूर रहना और दूसरों को भी बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है.

 

नियुक्ति पाने वाले – शांति खलखो (बेड़ो), गणेश चन्द्र लोहरा (अनगड़ा), संजय मुण्डा (अनगड़ा), महरा भोगता (कांके), प्रभी देवी (तमाड़) और सलीम अंसारी (नेरकोपी). डीसी ने सभी को ईमानदारी से काम करने और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने की सीख दी.


 प्री समेटिव असेसमेंट-1 में बच्चों की शानदार भागीदारी

Uploaded Image

जिले के सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की परीक्षा हुई. यह आयोजन डीसी मंजुनाथ भजंत्री के निर्देशन और जिला शिक्षा अधीक्षक की देखरेख में किया गया.

 

मुख्य उपलब्धियां 

औसतन 85-90% बच्चों की उपस्थिति
बच्चों और अभिभावकों में खासा उत्साह
परीक्षा से बच्चों को डर से मुक्ति और आत्मविश्वास

यह पहल भविष्य की परीक्षाओं के लिए बच्चों को बेहतर तरीके से तैयार करने का प्रयास है.

 

19 बालू घाटों की ई-नीलामी 18 सितंबर को

खनन विभाग की अधिसूचना के तहत रांची जिले के Category-2 के 19 बालू घाटों की ई-नीलामी की जाएगी.

 

 मुख्य कार्यक्रम 

दस्तावेज डाउनलोड शुरू – 1 सितंबर
प्री-बिड मीटिंग – 2 सितंबर (समाहरणालय, ब्लॉक-ए)
निविदा अपलोड की आखिरी तारीख – 12 सितंबर
ई-नीलामी – 18 सितंबर 2025, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक
नीलामी की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी होगी

https://lagatar.in/jharkhand-cids-three-day-regional-police-duty-meet-2025-concluded

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp